फिरौती के लिए अपहरण गंभीर अपराध,  सजा केवल मौत या उम्रकैद-हाई कोर्ट

00 आरोपियों की अपील खारिज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दुर्ग के चर्चित अपहरण और फिरौती कांड में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने  The Best-selling Replica Watches UK Swiss Fake Watches At Cheap Price.नागपुर के चार आरोपियों की अपील खारिज करते हुए निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है। अब चारों आरोपी उम्रकैद की सजा काटेंगे। बतादें कि मामला 13 जुलाई 2015 का है, जब दुर्ग के कारोबारी अमित गोयल को मकान दिखाने के बहाने बुलाकर कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने फोन पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित परिवार ने रकम का इंतजाम कर अपहरणकर्ताओं को तय जगह पर पैसा सौंपा, जिसके बाद अमित गोयल को देर रात उरला रोड पर छोड़ा गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों  UK Replica Watches – Cheap Fake Watches UK For Men and Women.को नागपुर से गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, सोने के जेवर और अन्य सामान जब्त किए थे। ट्रायल कोर्ट ने 2019 में चारों आरोपियों — रविंद्र कृष्णा देवांगन, प्रवीन घाटे, संजय धोंगरे और रवि बंसोड़ — को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद) ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि अपहरण और फिरौती के पूरे मामले में अभियोजन ने ठोस सबूत पेश किए हैं। अमित गोयल ने कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त की और घटनाक्रम का विस्तार से ब्यौरा दिया।  Best Replica Watches Canada Is Suitable For Men And Women.कोर्ट ने साफ कहा कि फिरौती के लिए अपहरण (IPC की धारा 364A) गंभीर अपराध है, जिसकी सजा केवल मौत या उम्रकैद ही हो सकती है। लिहाजा सजा में किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *