नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
00 आरोपी से धारदार चाकू जप्त
बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ व विरोध पर चाकू से हमला करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
21.09.2025 को प्रार्थिया थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि लगभग 08:30 2025 Luxury Super Clone Rolex Watches UK – Best Fake Rolex Watches For Sale.बजे आरोपी प्रकाश वर्मा ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की।
पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियाँ दीं तथा एक धारदार चाकू जैसे नुकीले हथियार से उसके बाएँ हाथ की भुजा पर चोट पहुँचाई।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 511/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 2025 Cheap Replica Watches UK Site Review. 74 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कतियापारा क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।
घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त किया गया तथा प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी REPLICA WATCHES UK: Best Swiss ETA Replica Watches UK.जोड़ी गई। आरोपी प्रकाश वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।