हाई कोर्ट ने डीजीपी से पूछा बजट मिलने के बाद भी पुलिस आवास निर्माण व मरम्मत क्यों नहीं हुई

00 14 अक्टूबर तक जवाब पेश करने का निर्देश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग की आवासीय और भवन मरम्मत संबंधी लापरवाही पर गंभीर  Buy Cheap Replica Watches UK – Sale High Quality 1:1 UK Fake Watches Online.रुख अपनाया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु की खंडपीठ ने राज्य सरकार को कड़े निर्देश देते हुए पूछा कि पुलिस आवास निर्माण और भवन मरम्मत के लिए भारी-भरकम बजट मिलने के बावजूद अब तक वित्त विभाग से धनराशि मांगने की प्रक्रिया क्यों पूरी नहीं की गई।

वित्त विभाग के सचिव ने हलफनामे में बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गृह (पुलिस) विभाग को नए भवन निर्माण के लिए 520.79 करोड़ रुपये और मरम्मत व रखरखाव के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लेकिन पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई औपचारिक मांग प्राप्त नहीं हुई है। इसी कारण राशि जारी नहीं हो पाई।

छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने अपने शपथपत्र में कहा कि 2024-25 तक उन्हें केवल भवन निर्माण का कार्य सौंपा गया था, मरम्मत की जिम्मेदारी नहीं थी। 2025-26 से पहली बार मरम्मत कार्य का आवंटन मिला है। इसके तहत पुराने भवनों की सूची तैयार कर मरम्मत और नए निर्माण के प्रस्ताव बनाए गए हैं। इसमें नए  Perfect Sale Replica Watches For UK – Swiss Best Male And Female Fake Watches.मकानों के लिए 390.52 करोड़, भवन मरम्मत के लिए 16.63 करोड़ और 11.72 करोड़ के अलग-अलग प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजे गए हैं, जिनकी मंजूरी का इंतजार है।अदालत ने पुलिस महानिदेशक से व्यक्तिगत हलफनामा मांगते हुए स्पष्ट करने को कहा है कि बजट उपलब्ध होने के बावजूद आवास निर्माण और मरम्मत के लिए वित्त विभाग  UK Mens Replica Breitling Watches | Cheap Fake Breitling Watches Shop.को मांग क्यों नहीं भेजी गई। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर 2025 को होगी। कोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेश तत्काल डीजीपी तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *