सिविल जज भर्ती ;; अवकाश के दिन हाईकार्ट में हुई सुनवाई ,

0 राज्य पी.एस.सी को प्रवेश पत्र जारी करने का आदेश

0 आज होगी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा

बिलासपुर। अवकाश के दिन हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को सिविल जज भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी करने  Cheap Replica Watches 100% Quality.का निर्देश राज्य लोक सेवा आयोग को दिया है* आयोग ने स्टेट बार काउंसिल में नामांकन नहीं होने के कारण याचिकाकर्ता एडीपीओ का प्रवेश पत्र रोक दिया था*

आवेदिका दुर्गेश नंदिनी रायपुर निवासी जो सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर रायपुर न्यायालय में कार्यरत है ने सिविल जज भर्ती हेतु आवेदन किया है * इसकी प्रारंभिक परीक्षा 21.सितंबर रविवार को नियत है* छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग रायपुर ने याचिकाकर्ता को प्रवेश पत्र इस आधार पर जारी नहीं किया कि वह राज्य स्टेट बार Cheap Replica Watches UK – 2025 Best Cheap Replica Watches. काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामाकिंत नहीं है* इस कार्यवाही को दुर्गेश नंदिनी ने अपने अधिवक्ता आर.एस. पटेल एवं आशीष साहू के माध्यम से एक रिट याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत कर चुनौती दी * आज अवकाश के दिन शनिवार को हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास की बेंच में इसकी सुनवाई हुई *सुनवाई के पश्चात् हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश उर्वशी कौर एवं अन्य  Cheap Discount Rolex Replica Watches In UK – Best Sales Fake Rolex Watches Website.के आधार पर राज्य पी.एस.सी. को आदेशित किया कि तत्काल प्रवेश पत्र जारी करे ताकि याचिकाकर्ता रविवार को होने वाली सिविल जज परीक्षा में उपस्थित हो सके*

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *