हाई कोर्ट ने दुबे की दावेदारी पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया से जवाब तलब किया

बिलासपुर। बार कौंसिल ऑफ इंडिया सदस्य शैलेन्द्र दुबे को बिना पद से इस्तीफ़ा दिए राज्य विधिज्ञ परिषद् 2025 चुनाव में नामांकन  Cheap Breitling Replica Watches UK – Copy Breitling Navitimer,Super Ocean,Trans Ocean Series Fake Watches.फॉर्म जमा कर चुनाव में भाग लिए जाने की अनुमति देने के विरूद्ध प्रस्तुत याचिका में हाईकोर्ट ने 24.सितंबर. को जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है।

याचिका में बताया गया कि 30.सितंबर को राज्य विधिज्ञ परिषद् छत्तीसगढ़ का चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था। चूंकि इस बीच बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से अधिसूचना जारी की गयी थी जिसके तहत बिना अपने पद से त्याग पत्र दिए चुनाव का फॉर्म भरने तथा चुनान में भाग लेने के लिए ऐसे सदस्यों  AAA Grade Rolex Replica Watches Sale: Perfect 1:1 Cheap Fake Rolex Watches.को अयोग्य घोषित किया गया था । इस बात की जानकारी पूरी तरह से शैलेन्द्र दुबे को थी परन्तु पिछले 11 वर्षों से अनावृत्त अपने पद का उपयोग करते हुए चुनाव 2025 के नोटिफिकेशन के पूर्व अपने पद से बिना इस्तीफा दिए राज्य विधिज्ञ परिषद् 2025 का नामांकन फॉर्म भर कर चुनाव में वह भाग ले रहे थे। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिय  The Best Place to Find UK Perfect Brand Replica Watches: Top Swiss Movement Replica Watches UK.राज्य विधिज्ञ परिषद् तथा छत्तीसगढ़ शासन को भी जांच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *