एल्कोमीटर शराबियों के उतार रही नशा

■ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही

00 शराबियों से वाहन चलवाने वाले मालिकों को भी नहीं बख्शा जा रहा

  1. 00 1200 प्रकरण न्यायालय प्रेषित

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे  Perfect Watches UK: Swiss Replica Watches Store.के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नियमित रूप से नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सघन एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है साथ ही शराब एवं नशे के सेवन करने वाले आदतन ड्राइवर से वाहन न चलाये जाने हेतु समस्त वाहन मालिकों को लगातार हिदायत दिया गया है तथा सभी ट्रांसपोर्टरों को ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों को वाहन चालन से बेदखल करने हेतु हिदायत देते हुए ऐसे वाहन चालकों से वाहन चलवाने पर वाहन मालिकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु कड़ी और सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से ब्रीथ एनालिसिस अर्थात एल्कोमीटर (सांसो में शराब नापने की मशीन) के माध्यम से नियमित रूप से चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहन चालकों के फूक लेकर सांसों में अल्कोहल की मात्रा का नाप लिया जा रहा है तथा जिस भी वाहन चालक(ड्राइवर) द्वारा वाहन चालन के दौरान शराब का सेवन करना पाया जा रहा है ऐसे शराबी एवं नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए वाहन की जप्ती के साथ सभी प्रकरण न्यायालय भेजे जा रहे हैं जहाँ पर न्यूनतम 10000 एवं उससे अधिक तक की जुर्माना राशि से भी न्यायालय से भी दंडित किया जा रहा है।

विदित हो कि शराब के नशे में वाहन चालन के दौरान शराबी व नशेड़ी ड्राइवर के द्वारा क्लच, ब्रेक एवं एक्सीलेटर पर नियंत्रण रखना संभव नहीं होता और नहीं सड़कों का सही अंदाजा लगा पाते हैं ऐसे में शराब या नशे की हालत में वाहन चालन न सिर्फ उनके स्वयं के जान के लिए जोखिम पूर्ण होता है अपितु अन्य वाहन चालकों, आम राहगीरों और  24h Replica Watches UK Shop – Cheap Swiss Movements Fake Watches.अन्य जीव जंतुओं मवेशियों के लिए भी खतरनाक, घातक एवं अत्यंत जोखिम पूर्ण होता है।

आदतन शराबी वाहन चालक पुलिस के नियमित चालानी कार्यवाहियों के बावजूद भी अपने आदतों से बाज नहीं आते ऐसे वाहन चालकों जो किसी चिन्हित वाहन का नियमित संचालन शराब का सेवन कर वाहन चालन करते है उनकी निगरानी हेतु यातायात मुखबिर भी लगाई गई है ताकि ऐसे वाहन चालकों पर उनके द्वारा किए जा रहे खतरनाक कृत्यों के कारण सड़क दुर्घटना जैसे घटना घटित ना हो इसलिए पूर्व से ही ऐसे नियमित वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर पूर्व रिकार्ड के आधार पर आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से जन जागरूकता के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात SWISS CHEAP REPLICA WATCHES UK OUTLET – Best Sale Cheap Replica Watches. नियमों के पालन हेतु सदैव जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान यातायात संबंधी समस्त निर्देशों, सुझावों एवं मोटरयान अधिनियम के तहत उल्लेखित समस्त धाराओं और उसके उल्लंघन पर परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है इसके बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा वाहन चालन के दौरान लापरवाही एवं उपेक्षा से सड़क दुर्घटना जैसे स्थिति निर्मित की जाती है जिसका गंभीर परिणाम सामने आता है।

विदित हो कि विगत माह में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा शराब के नशे में वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम (एम व्ही एक्ट) की धारा 185 के तहत 1200 प्रकरण में सघन एवं सख्त कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों की जप्ती कर सभी प्रकरण न्यायालय भेजे गए हैं जहाँ पर न्यायालय में निराकृत प्रकरण में ही आर्थिक दंड के तहत 1,14,90,000- रुपए (एक करोड़, चौदह लाख, नम्बे हजार) की समन शुल्क से  वाहन चालकों को दंडित किया गया है।

यातायात पुलिस बिलासपुर की सभी वाहन चालकों ड्राइवरो से विशेष अनुरोध एवं अपील है कि वाहन चलाते समय किसी भी स्थिति में शराब का सेवन न करें एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों का चालन करें। मनुष्य का जीवन अत्यंत अनमोल है स्वयं सुरक्षित रहें और औरों को सुरक्षित रखें। जिला बिलासपुर एवं शहर को यातायात की दृष्टिकोण से बेहतर जिला के रूप में स्थापित करने में यातायात पुलिस बिलासपुर का सहयोग प्रदान करें।

शराबी वाहन चालकों के साथ सवारी के रूप में बैठने वाले समस्त यात्रियों एवं सवारी से भी विशेष अनुरोध है कि ऐसे वाहन चालकों के साथ सफर न करें जो आपके स्वयं के लिए असुरक्षित एवं जानलेवा है अगर इस तरीके की कोई वाहन चालक की जानकारी सवारी यात्रियों को प्राप्त होती है तो अविलंब यातायात पुलिस बिलासपुर एवं संबंधित थाना को सूचित करें ताकि नियमानुसार उक्त शराबी वाहन चालक के विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही की जा सके।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *