जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 बेलतरा बिलासपुर के सदस्य पद उम्मीदवार हेमलता जय किशन साहू को मिल रहा भारी जन समर्थन
बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु युवा, शिक्षित एवं अधिवक्ता हेमलता जय किशन साहू को क्षेत्र की बेटी व बहू ( मायके नेवसा व  सेलर ससुराल) क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होने पर उगता सूरज को धौरामुड़ा, बसहा, करमा, मंजूर पहरी, बांका, कोरबी, लिमहा, सलखा, बिटकुली,  रामपुर, बेलतरा,  नेवासा, गिधौरी, कडरी, टेकर, भिल्मी, भाड़ी, खैरा, डंगनिया, उच्चभटटी, सेलर, मोहरा, मटियारी, बामहू, चोरहादेवरी, अकलतारी, गढ़वट सहित पूरे क्षेत्र के मतदाताओं का समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र के मतदाताओं ने 20 फरवरी 2025 को हेमलता जय किशन साहू के उगता सूरज छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से जीत दिलाने का निर्णय लिया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *