रिवर व्यू में मारपीट करने वाले युवक गिरफ्तार,
बिलासपुर। रिवर व्यू में गाली गलौच कर मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। मारपीट में दो युवकों के पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दोनों का उपचार कराया है।
नागेश बंजारे विधि से संघर्षरत बालकों के साथ रिवर व्यू घूमने गया था।
इसी दौरान रिवर व्यू के पास टिकरापारा निवासी लाला राजक एवं संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से आते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ उपस्थित नागेश बंजारे एवं साथी विधि से संघर्ष बालको के बीच उक्त दोनों युवकों से विवाद एवं मारपीट हुई ।
घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मारपीट की इस घटना में संलिप्त दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
घटना में लाला रजक व संदीप के पैरों में चोटें आईं, जिससे वे चलने में असमर्थ हो रहे हैं — पुलिस द्वारा उनका तत्काल उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।