शिक्षकीय कार्य की गरिमा को दागदार करने वाला शिक्षक व हेडमास्टर निलंबितKo
बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल जाने व शिक्षकीय कार्य की गरिमा गिरने वाले शिक्षक व उक्त स्कूल के प्रधान पाठक को जांच रिपोर्ट आने के बाद निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मस्तूरी विकास खण्ड के ग्राम रहततोर में शिक्षक के स्कूल में शराब पीने व मांसाहार खाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देश दिया। बीईओ मस्तूरी से जांच रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट में वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट दी गई। इस पर डीईओ बिलासपुर ने सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम एलबी एवं प्रधान पाठक राजेश्वर सिंह मरावी को निलंबित किया है।