यातायात पुलिस बिलासपुर ने ट्रेफिक एलर्ट जारी किया
गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यू रिवर व्यू* Top Level Replica Watches UK – 1:1 Fake Watches UK Store.
*पार्किंग स्थल-*
1.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, BUY CHEAP REPLICA WATCHES UK: Swiss High Quality Fake Watches store.
2.हैप्पी स्ट्रीट,
3.बाजपेई मैदान ,
4.कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग,
5.राम सेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग,
6.फुटबॉल ग्राउंड
7 देवकी नंदन स्कूल परिसर आदि
रास डांडिया- महाराणा प्रताप चौक
पार्किंग स्थल
1.गरबा डांडिया परिसर,
2.भाटिया पेट्रोल पंप के पास
उक्त जगह को शाम 05:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक डांडिया गरबा और माँ दुर्गा दर्शन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी अतः इन मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, नियत पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करें, पंडाल परिसर में कही भी वाहन को प्रवेश न करें,BEST 1:1 SWISS CHEAP REPLICA OMEGA WATCHES: yak.me.uk. एंट्री और एक्जिट मार्ग में ही चलें, जिससे दर्शनार्थियों को सहजतापूर्वक प्रतिमा का दर्शन हो सके और आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
नगर में अन्य कार्यक्रमों को दृष्टिगत हुए अन्य जगहों पर भी पार्किंग, डायवर्सन, और नो एंट्री की जा सकती है… अतः आवागमन मे आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।