बिलासपुर। रामावतार जग्गी हत्याकांड में अमित जोगी को दोषमुक्त किये जाने के खिलाफ पेश याचिका में चीफ जस्टिस की डीबी में सुनवाई। उल्लेखनीय है कि जून 2003 में राकांपा नेता रामावतार जग्गी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र सतीश जग्गी की रिपोर्ट पर सीबीआई ने अमित जोगी, चिमन सिंह सहित 29 लोगों गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था। विचारण न्यायालय ने अमित जोगी को दोषमुक्त किया है। इसके खिलाफ सतीश जग्गी ने 2007 में याचिका पेश की है।