1996 बैच के अधिकारी राकेश रंजन ने मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला 
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में श् राकेश रंजन ने 22 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने मंडल के सभी शाखाधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक आयोजित कर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री रंजन ने मंडल में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
श्री रंजन भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के 1996 बैच के अधिकारी हैं। बिलासपुर मंडल में पदस्थापना से पहले वे पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में चीफ सिग्नल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। अपने दीर्घ एवं समृद्ध सेवाकाल के दौरान उन्होंने बरौनी एवं गोरखपुर में एएसटीई, इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन (आईआरआईएसईटी), हैदराबाद में प्रोफेसर, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में मुख्य संचार इंजीनियर, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निदेशक, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक (टेलीकॉम डेवलपमेंट) तथा सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, दिल्ली में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए व्यापक तकनीकी एवं प्रशासनिक अनुभव अर्जित किया है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन में निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान नई पीढ़ी के एक्सल काउंटर एवं आईपी आधारित एक्सचेंज प्रणालियों के विकास एवं सफल कार्यान्वयन में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।
तकनीकी दक्षता एवं प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण श्री राकेश रंजन के नेतृत्व में बिलासपुर मंडल में विकास कार्यों को नई दिशा एवं गति मिलने की अपेक्षा है।
