अतिरिक्त महाधिवक्ता मरहास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया

बिलासपुर। राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने आज शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।उन्होंने यह इस्तीफ़ा राज्य सरकार के विधि सचिव को प्रेषित कर तत्काल प्रभाव से इस पर अमल करने को कहा है।

विधि सचिव को भेजे त्यागपत्र में श्री मरहास ने कहा है कि, पिछले दो सालों से इस पद पर सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इस दौरान, मुझे राज्य के कानूनी मामलों में योगदान देने, विभिन्न अदालतों में सरकार का प्रतिनिधित्व करने और समर्पित सहकर्मियों के साथ काम करने का अवसर मिला। मैं सरकार द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास और समर्थन के लिए आभारी हूँ, जिसने मुझे अपनी पूरी क्षमता से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम बनाया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मैंने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, इसलिए यह पद छोड़ने का सही समय है। उल्लेखनीय है कि श्री मरहास बीजेपी के विभिन्न अनुसांगिक सगठन से जुड़े रहे है। इसके अलावा वे अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते है। वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट स्थापना के साथ ही जबलपुर से आकर न्यायिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे। वे लंबे समय तक शासकीय अधिवक्ता रहे।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *