महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफ़ा
बिलासपुर । महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने आज शाम अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है । उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित अपने इस्तीफे में उच्च न्यायालय ,सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के में सहयोग देने लिए प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया है ।
अपने सीधे सपाट इस्तीफे में श्री भारत ने कहा है कि, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूर्ण सहयोग मिला* इसके साथ उन्होंने महामहिम का, जिन्होंने राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया, और मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का, महाधिवक्ता के पद पर मेरी नियुक्ति की अनुशंसा राज्यपाल से करने के लिए आभार माना है । श्री भारत ने इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है ।
महाधिवक्ता के अचानक इस्तीफा पर कई तरह की चर्चा है। सामान्यतः यह माना जाता है कि महाधिवक्ता की नियुक्ति सरकार के कार्यकाल तक का होता है। यदि कार्यकाल के मध्य में पद से हटने का मतलब उनको और उच्च पद मिलना होता है।
