रेल दुर्घटना में इनकी मौत हुई

बिलासपुर। मेमू लोकल दुर्घटना में 6 महिला एवं 5 पुरुषों की मौत हुई है। जिला अस्पताल व सिम्स में पीएम किया गया। रेलवे की ओर से मृतकों के परिजन को 50-50 हजार अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया।

1 प्रिया चंद्र पिता अशोक कुमार चंद्र उम्र 21 वर्ष ग्राम शक्ति जिला शक्ति

2 अंकित अग्रवाल पिता तुलाराम अग्रवाल उम्र 35 वर्ष रेलवे अस्पताल कोरबा जिला कोरबा

3 रंजीत कुमार प्रभाकर पिता लक्ष्मी राम प्रभाकर उम्र 30 वर्ष ग्राम कोसा मूल मुला जिला जांजगीर चांपा

4 शीला यादव पति अर्जुन यादव उम्र 32 वर्ष पता देवरी खुर्द जिला बिलासपुर

5 प्रमिला वस्त्रकार पति कुमार वस्त्रकार उम्र 55 वर्ष पता पाराघाट थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

6 गोदावरी बाई यादव पति जोगीराम यादव उमराज 60 वर्ष लालपुर रतनपुर जिला बिलासपुर

7 विद्यासागर पिता जवाहर उम्र 53 वर्ष का पता रेल्वे अस्पताल देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर

सिम्स में इनका पीएम हुआ

8 मृतक अर्जुन यादव पिता स्वर्गीय लक्ष्मण यादव उम्र 35 वर्ष पता देवरी खुर्द

9. मृतक मानमती यादव पति भागुराम यादव उम्र 51वर्ष ग्राम सलखा भाटा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

10. मृतक लव शुक्ला पिता रमाकांत शुक्ला उम्र 50 वर्ष पता बुधवारी बाजार थाना सिटी कोतवाली शक्ति जिला शक्ति (7879441258

11. गोती बाई यादव पति रामदीन यादव उम्र 65 वर्ष टिगीपुर चौकी जूना पर जिला बिलासपुर की दुर्घटना में मौत हुई है।

00

सिस्टम फेल्योर या मानवीय चूक तय करने जांच अधिकारी घटना स्थल पहुंचा

कोरबा मेमू लोकल दुर्घटना में मारे गए निर्दोष यात्री एवं रेल कर्मचारियों की मौत के लिए प्रारंभिक तौर पर कौन जिम्मेदार है 24 घंटे बाद भी तय नहीं हुआ है। दूसरी ओर भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो इसकी जांच करने के लिए जांच अधिकारी बुधवार की सुबह बिलासपुर पहुंच कर जांच प्रारंभ किया है।

दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने सीएसआर से जांच कराने की घोषणा की। घोषणा होने के बाद बुधवार की सुबह रेलवे सेफ़टी आयुक्त डीके मिश्रा बिलासपुर पहुचे। बिलासपुर स्टेशन से अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से गतौरा पहुंचे। गतौरा से उन्होंने ट्राली में निरीक्षण करते हुए घटना स्थल आये। मेमू के क्षतिग्रस्त इंजन, कोच को देखने के बाद उन्होंने पोल नंबर 414/20 से 424/20 चार खंम्भों के बीच जांच किया है। जांच के दौरान उनके साथ डीआरएम, सीनियर डीएसओ, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग, परिचालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। मौके में जांच करने के बाद वे वापस आकर अधिकारियों से चर्चा की है।  फलहाल लोको पायलट को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है

००

मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया गया

रेलवे के बंदोबस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह से सिम्स एवं जिला अस्पताल पहुंच गए थ्ो। अधिकारी कर्मचारियों ने मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों के पहचान पत्र, आधार के फोटो कापी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद पीएम पूरा होने के बाद उनके परिजनों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि का प्रदान किया गया है। श्ोष मुआवजा राशि का भुगतान मृतकों के घर जाकर विधित जांच उपरांत नियमानुसार परिजनों के बैंक खाता में जमा कराया जाएगा।

०००

दुर्घटना में माता-पिता को खोने वाले मासूम के लिए कोई स्कीम नहीं

रेल हादसा का दुखत पहलु यह है कि इसमें एक साथ अपने माता-पिता को खोने वाले मासूम ऋषि के आगे की परवरिश के लिए राज्य शासन के पास कोई स्कीम नहीं है।

००

रेलवे में जान की कीमत सिर्फ 10 लाख

रेलवे की गलती से मरने वालों की जान की कीमत रेल प्रशासन ने सिर्फ 10 लाख रूपये आंका है। यह मुआवजा राशि बहुत ही कम है। इसमें रेलवे ने मरने वाले की उम्र, उसकी जिम्मेदारी, मासिक, वार्षिक आय का आंकलन किए बिना ही 10 लाख रूपये अनुग्रह राशि की घोषणा कर जान की कीमत 10 लाख रूपये तय किया है।

००

सिम्स एवं जिला अस्पताल में पीएम हुआ

दुर्घटना के बाद घायलों का रेलवे अस्पताल एवं अन्य अस्पताल में मौत होने के कारण तारबाहर एवं तोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया है। तोरवा पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके में मिले शव के मामले में मर्ग कायम कर रात में ही सिम्स भ्ोजा था। वहीं रेलवे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के मामले में तारबाहर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भ्ोजा। दोनों ही जगह में आवश्यक लिखा पढ़ी कर पीएम कराया गया। दोपहर 12 बजे से पीएम प्रारंभ किया गया। पुलिस द्बारा शव को उनके घरों तक पहुंचाने वाहनों की व्यवस्था की गई थी।

 

 

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *