हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ का समय मे चुनाव कराने अधिवक्ताओं की आपात बैठक आज
बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ का आम चुनाव 27 नवंबर 2025 को होना था जिसके लिए पूर्व कार्यकारिणी समिति के द्वारा चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया था परंतु बिना किसी स्टे के बाद भी वर्तमान संघ के अध्यक्ष द्वारा संघ के निर्वाचन संबंधी अंतिम मतदाता सूची का निर्धारित तारीख तक प्रकाशन ही नहीं करवाया जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित हो गई और प्रत्याशी निर्वाचन हेतु अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भी दाखिल नहीं कर पाए और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया अब तक रुकी हुई है जबकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विभिन्न पदों हेतु अधिवक्ताओं के द्वारा अपना चुनाव प्रचार भी प्रारंभ कर दिया गया था अब ऐसी विषम परिस्थिति में जबकि वर्तमान कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 2 वर्ष पश्चात स्वमेव समाप्त हो चुका है क्योंकि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ का आम चुनाव दिनांक 30. 10 .2023 को 2 वर्षों के लिए हुआ था नियमों के अनुसार 2 वर्षों की अवधि में कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल अपने आप समाप्त हो जाता है वर्तमान कार्यकारिणी समिति को अपने कार्यकाल के भीतर ही चुनाव संपन्न कर लेना था परंतु वर्तमान कार्यकारिणी समिति की उदासीनता के कारण निर्वाचन प्रक्रिया बाधित हो गई उक्त 2 वर्षों की अवधि के बाद भी संघ का नया आम चुनाव नहीं होने एवं नई कार्यकारिणी समिति का गठन नहीं होने से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ में विपरीत संवैधानिक स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि ऐसी स्थिति में अधिवक्ता संघ का कार्य भी प्रभावित होगा और चुनाव भी समय पर नहीं हो पाएगा इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए संघ के तमाम अधिवक्ताओं जिनमें अब्दुल वहाब खान, बृजेश सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ पांडे, दीपक जैन संजय अग्रवाल पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद अमित तिवारी ,कमल किशोर पटेल ,शशिकांत सोनकर, अजय बारिक ,अश्वनी शुक्ला ,यू आर कोसले ,राजेंद्र कुमार पटेल योगेंद्र कुर्रे ,विपिन पंजाबी ,विपीन तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने एक संयुक्त हस्ताक्षरीत सूचना पत्र जारी कर तमाम परिस्थितियों को देखते हुए संघ की कार्यकारिणी समिति का गठन समय पर नहीं होने से उपजी विपरीत संवैधानिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श करने एवं नियत तिथि 27 नवंबर 2025 तक निर्वाचन करवाने रुकी हुई चुनाव प्रक्रिया को फिर से चालू करने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय लेने हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ की सामान्य सभा की एक आपात बैठक दिनांक —
6 .11.2025 को दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में आहूत की है। जिसमें संघ के सभी अधिवक्ता साथियों को आमंत्रित किया गया है। सामान्य सभा में उपस्थित समस्त अधिवक्ता गण वर्तमान में अधिवक्ता संघ में ऊपजी संवैधानिक विपरीत परिस्थिति एवं रुकी हुई चुनाव प्रक्रिया को फिर से चालू करने संशोधित चुनाव कार्यक्रम पर विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे ।
