भाजपाइयों के हंगामा के बाद सीपत टीआई सहित 13 थानेदारों को बदला गया
बिलासपुर। सीपत थाना में रविवार को पीएम व सीएम के नाम पर बने बैनर का अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामा के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीआई का तबादला कर रेंज साइबर थाना में पदस्थ किया है। हालांकि आदेश में प्रशासनिक कारणों से ट्रांसफर बताया गया है। सीपत के अलावा 12 अन्य टीआई का प्रभार बदला गया है।
- जारी आदेश में कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर, निरीक्षक भावेश शेंडे प्रभारी मोपका पुलिस सहायता केंद्र को थाना प्रभारी कोनी, निरीक्षक गोपाल कृष्ण सतपथी प्रभारी सीपत को रेंज साइबर थाना बिलासपुर, निरीक्षक साइबर थाना बिलासपुर राजेश मिश्रा को थाना प्रभारी सीपत, एस आई राज सिंह चौकी प्रभारी बेलगहना को थाना प्रभारी पचपेड़ी, एस आई श्रवण टण्डन थाना प्रभारी पचपेड़ी को सरकंडा थाना, एस आई अवधेश सिंह को चौकी प्रभारी मल्हार, एस आई ओंकारधर दिवान चौकी प्रभारी मल्हार को पुलिस सहायता केंद्र मोपका, एस आई हेमंत सिंह को महिला थाना से चौकी प्रभारी बेलगहना, एस आई गणेश महिलांगे को थाना मस्तूरी से थाना सिटी कोतवाली, एस आई शीतला प्रसाद त्रिपाठी को सिरी कोतवाली से रक्षित केंद्र बिलासपुर, एएसआई भानू पात्रे को रक्षित केंद्र से अजाक थाना एवं एएसआई संतोष चतुर्वेदी को हिर्री थाना से रक्षित केंद्र बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।