मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता अभियान, इंटरनेशनल लायंस क्लब्स ने रैली निकाल मेंटल हेल्थकेयर का संदेश दिया
बिलासपुर। इंटरनेशनल लायंस क्लब्स के द्वारा सेवा सप्ताह 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग अवेयरनेस वीक मनाया गया। जिसमें सभी क्लबों द्वारा सप्ताह भर सीनियर सिटीजंस, महिलाओं, बच्चों, कॉर्पोरेट क्षेत्र के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, और उन्हें किसी भी तरह के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर बोलने के लिए कहा गया। अपनी समस्याओं पर खुल कर बात कीजिए और चुप्पी तोड़िए। जागरूकता अभियान के तहत स्कूटी, बाइक और कार रैली सुबह 7:00 और समापन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया गया, सिम्स के बगल से गोल बाजार, गांधी चौक होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित योग भवन तक गई। वहां पर सभी ने हनुमान चालीसा पाठ किया।प्रसादम वितरण और पौधे उपहार में सभी सदस्यों को दिए गए। इस जागरूकता रैली में बिलासपुर के 15 क्लबों ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। ट्रेनर और टीम डिस्ट्रिक्ट 3233C जीएसटी कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन शेफाली सिंह, डॉ सुरभि राजगीर स्माइल क्लब सचिव (वूमेन एंड चाइल्ड हेल्थ माइक्रो डिस्ट्रिक चेयरपर्सन)लायन अनीता दीवान, लायन रश्मि जीतपुर, , ज़ोन चेयरपर्सन इंद्रा त्रिपाठी, लायन एकता मलिक, लायन श्वेता शास्त्री, डॉ शकुंतला जीतपुरी, शशि देवांगन, अर्चना तिवारी, रश्मि लता मिश्रा, रीता राजगीर, बरखा सिंह, प्रीति चौरसिया, वंदना श्रीवास्तव, बिंदु गुप्ता, शशि भारद्वाज, संतोष पांडे विष्णु गुप्ता, राजेश गुप्ता, सईदा वनक, एम आशा, अरविंद वर्मा लायंस क्लब बिलासपुर प्राइड, स्माइल उत्कर्ष समृद्धि रॉयल शक्ति वसुंधरा, श्रीजन ज्योत्सना क्लासिक प्लस सेवा ब्राउंस वूमेन गोल्ड क्लबों के सदस्यों की सहभागिता थी।