12 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बिलासपुर। फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर द्वारा पेंशनर्स एवं उनके परिवार हेतु दिनांक 12/10/2025 को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन में 11 बजे से 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें

1. मेट्रो चिल्ड्रन हॉस्पिटल तिफरा से डॉ आशीष गहवई एम डी एवं अन्य चिकित्सक

2. कृशिव केयर अशोक नगर से स्किन, कॉस्मेटिक, हेयर एवं लेसर विशेषज्ञ डॉ दीपिका साहू

3. आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय नेहरू चौक से नेत्र विशेषज्ञ डॉ मढ़रिया

4. न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज सकरी से विशेषज्ञ दंत चिकित्सक द्वारा परीक्षण एवं निशुल्क दवाई

5. योग प्रशिक्षक कु मोनिका पाठक द्वारा योग पर जानकारी

6. नाक, कान,गला विशेषज्ञ डॉ श्वेता मित्तल

उपस्थित रहकर परीक्षण एवं परामर्श देंगे। अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि उपस्थित हो कर शिविर का लाभ उठाएं इसमें अन्य लोग भी लाभ ले सकते हैं। उक्त जनकारी महामंत्री फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर ने दी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *