पुरी-निजामुद्दीन के मध्य 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा
बिलासपुर।
त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरी-निजामुद्दीन के मध्य (एक तरफा) 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनाँक 09 अक्टूबर गुरुवार 2025 को पुरी स्टेशन से सुबह 04.50 बजे रवाना होगी तथा खुर्दा रोड आगमन 05.30 बजे आगमन, प्रस्थान 05.35 बजे, भुवनेश्वर आगमन 06.15 बजे, प्रस्थान 06.20 बजे, नराज मार्थापुर आगमन 06.55 बजे, प्रस्थान 07.00 बजे, ढेंकानाल आगमन 07.45 बजे, प्रस्थान 07.50 बजे, अनुगुल आगमन 08.45 बजे, प्रस्थान 08.50 बजे, रेढ़ाखोल आगमन 10.10 बजे, प्रस्थान 10.12 बजे, संबलपुर सिटी आगमन 11.25 बजे, प्रस्थान 11.30 बजे, झारसुगुड़ा रोड आगमन 12.15 बजे, प्रस्थान 12.20 बजे, *बिलासपुर आगमन 16.50 बजे, प्रस्थान 17.00 बजे,* कटनी मुड़वारा आगमन 23.30 बजे, प्रस्थान 23.40 बजे, दूसरे दिन दमोह आगमन 01.00 बजे, प्रस्थान 01.02 बजे, सागर आगमन 02.05 बजे, प्रस्थान 02.10 बजे, बीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी आगमन 08.10 बजे, प्रस्थान 08.15 बजे, ग्वालियर आगमन 10.15 बजे, प्रस्थान 10.20 बजे, आगरा कैंट आगमन 13.00 बजे, प्रस्थान 13.05 बजे, मथुरा आगमन 14.30 बजे, प्रस्थान 14.35 बजे होते हुये शाम 17.40 बजे शुक्रवार को निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 05 जनरल, 13 स्लीपर सहित 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।