- प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
बिलासपुर। राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर के अवसर प्रेस क्लब द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य Nice Replica Cheap Watches: Swiss Replica Omega Watches UK.अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव और क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव जिन्होंने सबसे पहले माँ महामाया देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मातारानी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की जनता की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। उप मुख्यमंत्री ने रतनपुर प्रेस क्लब को प्रेस क्लब भवन के लिए 15 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अटल श्रीवास्तव ने की।
मुख्य अतिथि अरुण साव ने समारोह में समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर नगर का गौरव बढ़ाने वालों को श्रीफल, Best New Swiss Replica Rolex Watches UK Hot Sale | Top Quality Cheap Replica Watches.मोमेंटो व माता रानी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। वंही सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के हांथो प्रथम पुरस्कार 11001 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 7001व तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान किया गया। प्रेस क्लब रतनपुर द्वारा लगातार चौथे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर डिप्टी सी एम ने सबसे पहले रतनपुर प्रेस क्लब को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब द्वारा नगर की की प्रतिभाओं का सम्मान सामाजिक सरोकार व जागरूकता को प्रदर्शित करता है। इन्होंने समाज मे एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। Cheap Replica Swiss Rolex Watches – High Quality Rolex Fake Watches For Men – High Quality Rolex Fake Watches For Men.इसके अलावा वहां उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को भी अनेको उदाहरण देकर उनका हौसला बढ़ाया।