हाईकोर्ट ने दुर्भावनावश आरक्षक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को रद्द किया

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने समान आरोप पर बर्खास्त हुए तीन पुलिस कर्मियों में से दो को हाईकोर्ट के आदेश पर सेवा में बहाल किया गया किन्तु एक कर्मचारी के खिलाफ फिर से विभागीय कार्रवाई कर उसकी बहाल के संबंध में हाईकोर्ट में अपील पेश कर दी गई। पुलिस विभाग के इस अपील पर चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच का महत्वपूर्ण निर्णय पारित करते हुए कहा कि समानता के अधिकार का उल्लंघन दुर्भावनावश नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने पुलिस विभाग के अपील को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ प्रारंभ की गई विभागीय जांच को निरस्त किया है।

पुलिस विभाग जिला-महासमुंद में अलेकसियूस मिज (प्रधान आरक्षक), दीपक विदानी (आरक्षक) एवं याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव, आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। गणतंत्र दिवस हेतु तैयार मंच सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में तीनों पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक, महासमुंद द्बारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी Buy Top Rolex Replica Watches UK: AAAAA Perfect 1:1 Fake Rolex.आदेश को तीनों पुलिस कर्मचारियों द्बारा हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दिये जाने पर हाईकोर्ट द्बारा तीनों पुलिस कर्मचारियों का बर्खास्तगी आदेश निरस्त कर उन्हें पुन: बहाल करने का आदेश पारित किया गया। पुलिस अधीक्षक, महासमुंद द्बारा अलेकसियूस मिज (प्रधान आरक्षक), दीपक विदानी (आरक्षक) को तत्काल ज्वाईðनग दे दी गई परंतु याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव को पुलिस विभाग में ज्वाईðनग प्रदान नहीं की गई एवं समान आरोपों पर पुन: विभागीय जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई, याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव द्बारा हाईकोर्ट के समक्ष अवमानना याचिका दायर करने पर पुलिस विभाग द्बारा चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के समक्ष रिट अपील दायर कर दी गई। हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं वर्षा शर्मा द्बारा चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि समान आरोपों पर तीनों पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त  CHEAP REPLICA WATCHES ONLINE SHOP: 2025 New Best Fake Watches.किया गया था एवं हाईकोर्ट के समक्ष एक समान आधार लिये जाने पर नियम-18 छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 घोर उल्लंघन पाते हुए तीनों पुलिस कर्मचारियों को हाईकोर्ट द्बारा सेवा में बहाल करने का आदेश पारित किया गया परंतु पुलिस विभाग के अधिकारियों द्बारा याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव के प्रति पूर्वाग्रह एवं दुर्भावना रखते हुए अन्य दो पुलिस कर्मचारियों के समान उसे ज्वाईðनग प्रदान नहीं की गई एवं याचिकाकर्ता के विरूद्ध नये सिरे से विभागीय जांच कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई एवं सेवा से बहाली आदेश को डिवीजन बेंच के समक्ष चुनौती दे दी गई। चीफ जस्टिस की  New!Swiss Super Clone 1:1 Rolex Replica Watches UK Discount Rolex Replica Watches Hot Sale!डिवीजन बेंच द्बारा इस आधार पर की अन्य पुलिस कर्मचारी अलेकसियूस मिज (प्रधान आरक्षक), दीपक विदानी (आरक्षक) को तत्काल जिला-महासमुंद में ज्वाईðनग प्रदान कर दी गई एवं उनके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय जांच कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं उनके बहाली आदेशों के विरूद्ध डिवीजन बेंच में रिट अपील भी दायर नहीं की गई अत: याचिकाकर्ता के विरूद्ध पुलिस विभाग की कार्यवाही को दुर्भावनावश बताते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच द्बारा पुलिस विभाग प्रस्तुत रिट अपील को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव के विरुद्ध किसी भी प्रकार की विभागीय जांच कार्यवाही ना करने का आदेश पारित किया गया।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *