रजत जयंती के अवसर पर न्यायाधीशगण व बार एसोसिएशन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच

०० न्यायाधीश 11 ने शारदार जीत दर्ज किया

०० चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा मैन ऑफ द मैच

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्बारा रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय के बेंच और बार के बीच  सौहार्द्रपूणã संबंधों को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला न्यायाधीशगण और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच शनिवार को बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के द्बारा सकारात्मक एवं दूरदर्शिता पूर्ण दृष्टिकोण के साथ बार एवं बेंच के रिश्ते को New! Swiss 2025 Fake Rolex Watches. और मजबूत एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपरोक्त मैच के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था ।

मैच के दौरान सर्वप्रथम मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय लिया गया। न्यायाधीश 11 के द्बारा टॉस जीतने के पश्चात पहले बैटिग करने का निर्णय लिया तथा पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 215 रन बनाकर जीत के लिये 216 रन का लक्ष्य उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ को दिया। जिसके जवाब में उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ

कुल 111 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार मैच की विजेता टीम न्यायाधीश 11 रही । न्यायाधीश 11 की ओर से बैटिग करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपनी पारी में 08 बॉल में 28 रन बनाकर रंग जमा दिए तथा बॉलिग के दौरान भी उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन करते हुए 06 विकेट प्राप्त किए । मुख्य न्यायाधीश के हरफनमौला  Replica Watches UK – 2025 New Quality Hublot Replica Watches.प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी प्रकार 16 बॉल में 49 रन बनाने पर न्यायाधीश राकेश मोहन पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के खिताब से नवाजा गया। बेस्ट फील्डर का खिताब न्यायाधीश रविन्द्र अग्रवाल को दिया गया, जिन्होंने विकेटकीपिग करते हुए दो कैच पकड़े थे। बेस्ट बॉलर का खिताब न्यायाधीश सचिन सिह राजपूत एवं न्यायाधीश अरविन्द वर्मा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायाधीश 11 की ओर से न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार व्यास, न्यायाधीश नरेश कुमार चन्द्रवंशी, न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश संजय कुमार जायसवाल, न्यायाधीश बीडी गुरु, न्यायाधीश अमितेन्द्र किशोर प्रसाद के द्बारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया । न्यायाधीश 11 को विजेता ट्राफी न्यायाधीश श्रीमती रजनी दुबे के द्बारा प्रदान किया गया एवं मैन ऑफ दी मैच ट्राफी न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल एवं न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू के द्बारा प्रदान किया गया ।

इसी प्रकार अधिवक्ता 11 की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर 02 विकेट प्राप्त कर एवं अच्छा क्षेत्र रक्षण करने पर कप्तान वरूण मिश्रा को सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त अधिवक्ता 11 की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी एवं मतीन सिद्दकी, गौतम खेत्रपाल एवं अन्य के द्बारा मैत्री मैच में उत्कृष्ट खेल भावना प्रकट करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया । मैच के समापन समारोह में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के द्बारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मैत्री मैच में जीत-हार का कोई मायने नहीं होता है। दोनों ही पक्ष विजेता होते हैं। मैत्री मैच का आयोजन बार एवं बेंच के संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ बेहतर तालमेल एवं आपसी समझ स्थापित करता है। मैत्री मैच मनोरंजन एवं आनंद का एक अच्छा स्रोत है जिससे शरीर व मन दोनो को लाभ प्राप्त होता है। मैच सद्भावनापूर्ण एवं रोमांचक रहा, जिसके लिए दोनों ही पक्ष बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण एवं उनके पारिवारिक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्री के अधिकारीगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, उच्च न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति रही।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *