जस्टिस संजय अग्रवाल का इलाहाबाद हाई कोर्ट तबादला, जस्टिस श्रीधरन छत्तीसगढ़ आएंगे
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट्स के 14 जजों का तबादला कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस संजय एस. अग्रवाल और मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन शामिल हैं। जस्टिस अग्रवाल अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस श्रीधरन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रभार लेंगे ।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा सोमवार को स्वीकृत इस निर्णय का उद्देश्य न्यायिक कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करना और विभिन्न हाईकोर्ट्स में जजों का संतुलित वितरण सुनिश्चित करना है। दिल्ली से विधिक समाचार स्त्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सूची में न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन – मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायमूर्ति जे. निशा बानू – मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट , न्यायमूर्ति दिनेश मेहता राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन (PHC: पंजाब एवं हरियाणा) – राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति अरुण मोंगा (PHC: पंजाब एवं हरियाणा) -दिल्ली हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह – इलाहाबाद हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ,इ,न्यायमूर्ति मनोवेंद्रनाथ रॉय: गुजरात हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति डोनाड़ी रमेश इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट. न्यायमूर्ति संदीप नटवरलाल भट्ट – गुजरात हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट,न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन सुधा – केरल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू – दिल्ली हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट और न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंता कलकत्ता हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट शामिल हैं।