शिवनाथ नदी के किनारे अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली

00 हाथ में बने त्रिशूल व महादेव लिखे होने से पहचान करने का प्रयास

बिलासपुर। कल दिनांक 24.08.25 को थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर (छ ग) के ग्राम शिवटीकारी के शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला  का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है । थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पायी है , उम्र लगभग 20 -30 वर्ष लग रही है , दाहिना हाथ मे त्रिशूल में महादेव एवं बाया हाथ मे ग्राफिक स्टाईल में अग्रेजी में लिखा  टैटू बना है   , जिस किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी मिले कृपया थाना प्रभारी पचपेड़ी के मोबाइल नंबर-9479193043 एवं कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर सूचित करने का कष्ट करेंगे । महिला की दोनों हाथ कपड़ा के किनारे से बंधे होने के कारण पुलिस को हत्या कर शव फेकने की आशंका है। पीएम रिपोर्ट व मृतक की पहचान होने के बाद मामले का खुलासा होने की संभावना है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *