सीजीपीएससी के सदस्य को जान से मारने की धमकी, सकरी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सदस्य को युवकों ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संत कुमार नेताम द्वारा थाना सकरी में मोहल्ले के लड़कों द्वारा वाद विवाद एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सकरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी (1)अनिकेत उर्फ धजा यादव पिता विष्णु यादव उम्र 19 साल (२)रोशन ध्रुव पिता निर्मल ध्रुव उम्र 21 साल सकिनान बीच गली उसलापुर बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है