जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने की जिला पदाधिकारियों की घोषणा

00 गुलशन ऋषि को कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला शहर टीम के पदाधिकारियों की आज विधिवत घोषणा कर दी गई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और महामंत्री संगठन पवन साय के अनुमोदन पश्चात जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने हस्ताक्षर कर कुल 17 पदाधिकारियों के नामों के सूची की घोषणा कर दी जिसमें जिसमें पांच महिलाओं को भी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं जिला टीम में छः उपाध्यक्ष दो महामंत्री छः मंत्री एक कोषाध्यक्ष एक कार्यालय मंत्री सहित मीडिया प्रभारी के पद शामिल हैं जिसमे उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती पुनीता डहरिया, पेंगन वर्मा, प्रवीण दुबे ,अजित भोगल , संतोष कौशिक , अश्विनी शर्मा को स्थान दिया गया है महामंत्री की जिम्मेदारी सोमेश तिवारी और प्रदीप कौशिक को दी गई है वहीं देवेंद्र कौशिक , रानू सिदार , शुक्रिता लहरे , रितेश सिंघल, चन्दना गोस्वामी , गायत्री दुबे मंत्री बनाए गए हैं गुलशन ऋषि को कोषाध्यक्ष और राकेश चंद्राकर को पुनः कार्यालय मंत्री की जवाबदारी दी गई है मीडिया प्रभारी का दायित्व यथावत रखते हुए के के शर्मा को मीडिया की कमान सौंपी गई है इनके नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने सभी बधाई संप्रेषित कर एक बेहतर तालमेल और टीम भावना से कार्य करते हुए पार्टी अपेक्षाओं पर खरा उतरने अपने संकल्पों को दोहराया ।

 

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *