किसानों ने पानी की मांग को लेकर जांजगीर कलेक्टर कार्यालय को घेरा
00 तुरन्त कार्यवाही के आश्वासन के बाद किसान लौटे
बिलासपुर। कृषि क्षेत्र जांजगीर चाम्पा जिला के शिवरीनारायण तहसील क्षेत्र के किसान मौसम की बेरुखी से परेशान है। पानी नहीं गिरने से खेतों में दरार आने के साथ फसल सूखने लगा है। ग्राम कुरियारी के सैकड़ों किसान नहर से पानी देने की मांग को लेकर सोमवार को जांजगीर कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। इस पर किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर घेरा किये। किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि ग्राम कुरियारी टेल एरिया है। नहर से पानी छोड़ा गया है किंतु गांव तक पानी नहीं पहुँच रहा है। खेत सुख रहे, जल्दी पानी नहीं मिलने पर फसल बर्बाद हो जाएगा। किसानों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने उनके सामने ही एसडीएम को फ़ोन कर ग्राम कुरियारी जा कर स्थिति का आकलन व गांव में नहर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद किसान गांव लौटे है। प्रतिनिधि मंडल में सरपंच श्रीमती सरस्वती बाई, दधिबल पटेल, फूल साय, रूपलाल कश्यप, धनाराम कश्यप, बेदी दास, जवाहिर, शिवनंदन, शैलेन्द्र, अशोक, राजकुमार, दिलदास, शत्रुघ्न, भोलाराम, जनकराम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।