भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में छात्रों के लिए आज से ग्रीष्म अवकाश
00 शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा
बिलासपुर। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस वर्ष समस्त शासकीय, गेर शासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए 1 मई से 15 जून 2024 तक अवकाश घोषित किया गया था। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने को देखते हुए शासन ने इसमें संशोधन किया है। अब कल 22 अप्रेल से 15 जून तक छात्रों के लिए ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों पर लागू नही होगा। छत्तीसगढ़ शासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
