यह है गवा की व्यवस्था चोर को भी अभय दान
00 चोरों को छोड़ दो , गाँव होगा बदनाम
0 सीसीटीवी में पकडे गए मगर अध्यक्ष ने बचा लिया
बिलासपुर । बिल्हा ब्लाक के बरतोरी में सरकारी स्कूल में बड़ी अजीबो गरीब घटना सामने आई है । यहाँ चोरी करते पकडे गए दो युवकों को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने बदनामी का हवाला देकर साफ़ बचा लिया। स्कूल में लगातार खिड़की,दरवाजे और फर्नीचर चोरी की घटनाएँ होती रहीं हैं, इसके बाद भी सीसीटीवी के जरिये पकडे गए इन चोरों को बख्श दिया गया ।
विगत दो-तीन वर्षों से सेजेस बरतोरी में लगातार चोरियां हो रही थी और प्राचार्य के माध्यम से बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही थी , लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहा था रात्रि में रेख देख के लिए चौकीदार भी रखे गए लेकिन चोर पकड़ में नहीं आया* जब सीसीटीवी कैमरा लगावाया गया और चोरी करते हुए चोर की फोटो सामने आ गई और चोर पकड़ लिए गए* लेकिन यह बात हैरान कर देने वाली है कि स्कूल जन भागीदारी अध्यक्ष और बिल्हा जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक ने गाँव की बदनामी होने का हवाला देकर अनुरोध किया कि उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाये । दोनों चोर को छुड़ाकर उनके नाम भी उजागर नहीं किए गए जबकि बरतोरी हाई स्कूल में आए दिन शिक्षकों के द्वारा ताले टूटने की शिकायत की जाती थी । अब चोरी का सिलसिला थम गया है और यदि यहां चोरी या कोई असामाजिक गतिविधि हो तो ग्राम की बदनामी का हवाला देकर इसी तरह कार्यवाही पर रोक लगा ली जाती है* प्रभारी प्राचार्य ने दोनों चोरों को छोड़ दिया थाने में सूचना देना या प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करना भी उचित नहीं समझा गया* इससे इन चोरों के हौसले और बढ़ेंगे और भविष्य में और भी घटनाएं हो होंगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता है ।