कोविड वायरस से बचाव के लिए हाई कोर्ट में मास्क अनिवार्य किया गया

बिलासपुर। कोरोना वायरस के मामले में देश के अन्य भागों की तरह प्रदेश में भी सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए हाईकोर्ट परिसर में भी सतर्कता बरती जा रही है । यहाँ आने वाले पक्षकारों , वकीलों व अधिकारी कर्मचारियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है । सोमवार से यहाँ नियमित कामकाज शुरू हो रहा है, जिसे देखते हुए ही विशेष सतर्कता रखी जा रही है ।

आज दोपहर बाद सर्कुलर जारी करते हुए प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल खिलावन राम रिगरी हाईकोर्ट के सभी अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्ता, क्लर्क, वादीगण तथा उच्च न्यायालय में उपस्थित होने वाले अन्य सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए “मास्क/स्कार्फ/रूमाल” का उपयोग करें। यह भी कहा गया है कि, समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें तथा अनावश्यक भीड़ से बचें । मालूम हो कि एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आगामी सोमवार 9 जून से हाईकोर्ट में सभी बेंचों में नियमित सुनवाई शुरू हो रही है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के सभी दफ्तर और महाधिवक्ता कार्यालय का कामकाज भी शुरू हो जायेगा । नियमित रूप से मामलों की सुनवाई होने के कारण इस परिसर में मुवक्किलों का भी आना जाना भी शुरू होगा । अलग अलग विभागों के वह अधिकारी जो शासन के किसी प्रकरण में ओएसडी बनाये जाते हैं उन्हें भी हाईकोर्ट आना पड़ता है । सोमवार से लोगों की भीड शुरू होने के कारण हाईकोर्ट प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है। इसलिए ही आज यह सर्कुलर जारी कर सभी अधिवक्ताओं, अफसरों , कर्मचारियों को सचेत किया गया है ।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed