रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंद, हाई कोर्ट ने कहा यह बहुत गंभीर बात है, स्टेट अफेयर्स का ये हाल
बिलासपुर। बलरामपुर जिला के कनहर नदी से अवैध रेत खनन रोकने गए कांस्टेबल शिव बचन सिंह को रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। चीफ जस्टिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज हाई कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ में सुनवाई की। कोर्ट ने कहा अवैध खनन रोकने निर्देश के बाद यह हालत है। यह बहुत ही गंभीर बात है। स्टेट अफयर्स की ऐसी हालत है। हाई कोर्ट ने मामले में खनिज सचिव व वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 9 जून को होगी।
उल्लेखनीय है कि बलरामपुर जिला के सनावल थाना क्षेत्र में कनहर नदी से अवैध रेत खनन रोकने वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। टीम में मृतक आरक्षक शिव बचन सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका जा रहा था। चालक ने रोकने के बजाय आरक्षक को कुचलते हुए आगे निकल गया। घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।