• बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे करने पर  बिलासपुर के लोकसभा चुनाव कार्यालय में लोकसभा कलस्टर प्रभारी एवम बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि  सौ दिन के अल्प अवधि में ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव में किए गए अपने सभी बड़े वायदों को पूरा करने में सफलता पाई है भारतीय जनता पार्टी देश की वह पहली राजनीतिक दल हैं जो अपनी सरकार का लेखा जोखा समय समय पर जनता के समक्ष प्रस्तुत करती है 2023 के विधानसभा चुनाव में हम मोदी जी की गारंटी लेकर जनता के समक्ष गए थे और जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए हमे अपना भरपूर समर्थन दिया था और हमारी सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों पर प्रतिबद्ध है जिसके प्रमाण प्रदेश की जनता के सामने प्रत्यक्ष है हमने चुनाव में वायदे किए कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही पहली केबिनेट में ही अटके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास जिनकी कांग्रेस सरकार ने स्तरहीन राजनीति और वित्तीय कुप्रबंधन की वजह के कारण उपेक्षा की गई थी जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट ने पहले हस्ताक्षर करते हुए 12000 करोड़ की राशि जारी प्रधानमंत्री जी ने अपने बिलासपुर प्रवास पर यहां के जनमानस से अपील की थी कि डबल इंजन की सरकार बनते ही किसानों को दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी 13 दिसंबर को हमारी सरकार बनी और 25 दिसंबर को देश के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म जयंती वाले दिन मोदी जी की गारंटी पर अपनी घोषणा पर मुहर लगाते हुए लगभग 38 सौ करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में बोनस के रूप में देने का काम प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने इतने अल्प समय में ही कर दिखाया इतना ही नहीं समर्थन मूल्य के अतिरिक्त  900 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एक लाख पचपन हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी कर 13365 करोड़ रुपए की राशि किसानों को देने का काम किया छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में हमारे प्रदेश की मातृ शक्तियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला प्रदेश की उन सभी माताओं की विश्वास को कायम रखने के लिहाज से विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार ने महतारी वंदन योजना को अत्यंत ही कम समय में 70 लाख विवाहित महिलाओं को महीने में 1000 ओर साल के 12000 रुपए देने का काम को अमलीय जामा पहना दी मोदी जी की गारंटी थी कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ छेड़ छाड़ करने वाले बक्शे नही जायेंगे पी एस सी परीक्षा के घोटाले बाज जेल के सलखों में होंगे आज इस मामले को सी बी आई को हैण्ड ओवर कर दिया गया है और उच्च स्तरीय जांच चल रही है दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी पी एस सी परीक्षा को सही ढंग से नियंत्रित करने भविष्य में आयोग का गठन किया जाएगा और यू पी एस सी परीक्षा की तर्ज में इन परीक्षाओं का संचालन करने की योजना बनाई गई है श्री अग्रवाल ने कहा कि हम अपने ही वायदों तक सीमित नहीं है हमने पिछली सरकार की भी योजनाओं की भी प्रतिपूर्ति करने की दिशा में भी कार्य कर रहे बिजली बिल हाफ हमारे घोषणा पत्र में शामिल नहीं था परंतु जनहित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ के प्रावधान को मंजूरी दी गई है राम लला दर्शन योजना संचालित हो चुकी है जिसके आप सभी प्रत्यक्षदर्शी है कहने का अभिप्राय यह है कि हम इतने अल्प समय में जो वित्तीय भार वाले योजनाएं थी उसे सफलता पूर्वक लागू करने में सफलता प्राप्त की है घोषणा पत्र और भी शेष वायदे तय समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। उक्त जनकारी प्रणव समदरिया जिला मिडिया प्रभारी बिलासपुर ने दी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *