- हाई कोर्ट ने शवनाथ नदी में लाखों मछलियों की मौत मामले को संज्ञान में लिया
00 राज्य शासन, सचिव सह आयुक्त आबकारी सहित अन्य को पक्षकार बनाया गयाबिलासपुर। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शिवनाथ नदी में खतरनाक केमिकल छोड़े जाने से नदी में लाखों मछली मारने व ग्रामीणों के परेशान होने के संबंध में सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यम में वायरल होने को संज्ञान में लिया है। कोर्ट ने मामले को जनहित याचिका के रूप में पंजीयन किया है। सोमवार को मामले में चीफ जस्टिस की डीबी में सुनवाई होगी।उल्लेखनीय है भाटिया वाइन फैक्टरी से निकलने वाले केमिकल्स व अन्य प्रदूषित पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है। इस दूषित केमिकल के कारण शिवनाथ नदी में लाखों की संख्या में मछली मर गई। इसके अलावा अन्य जली जंतु को भी नुकसान हुआ। मवेशी व आम ग्रामीण भी परेशान है। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार, सचिव सह आबकारी आयुक्त, कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सहायक आबकारी आयुक्त को पक्षकार बनाया है।
