साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अतिआवश्यक
बिलासपुर। गुलदस्ता फाउंडेशन अध्यक्ष एवं संस्थापक रीता राजगीर, लायंस क्लब स्माइल के संयुक्त तत्वाधान में “साइबर के पाठशाला “का आयोजन तेजस शहीद अविनाश शर्मा शा. कन्या उ.मा. विद्यालय सरकंडा में किया गया।गुलदस्ता फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती रीता राजगीर ने छात्रों को अपनी हर बात अपने अभिभावकों से साझा करने को कहा, एडिशनल एस.पी श्री उमेश कश्यप जी ने साइबर क्राइम की जानकारियां एवं इससे बचने के उपाय बच्चों को बताया एवं एडिशनल एस.पी श्री नीरज चंद्राकर जी ने बताया कि लोगो में समय बचत और पैसे बचत की प्रवृत्ति के कारण साइबर क्राइम बढ़ता जा रहे हैं , वर्चुअल लाइफ से बचने एवं मोबाइल में किसी के साथ भी भावनात्मक रूप से संलग्न ना होने की बात कही, लायंस क्लब स्माइल के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शास्त्री जी ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा पांडे ने किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गुलदस्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष रीता राजगीर, अध्यक्ष श्वेता शास्त्री, प्राचार्या गायत्री तिवारी एवं अतिथियों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाया गया।लायंस क्लब स्माइल की कोषाध्यक्ष डॉ सुरभि राजगीर, दीप्ति साहू, ऐश्वर्या शास्त्री, गुलदस्ता फाउंडेशन की सदस्य,जैस्मिन संगीता लांजेवर उपस्थित थी, कार्यक्रम को सफल बनाने में एस0 एस0 पी0 श्री बघेल सर सरकंडा, थाना प्रभारी सरकंडा टी0एस0 नवरंग सर , पूरा स्कूल स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसके लिए गुलदस्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष रीता राजगीर तहे दिल से उनका हार्दिक धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को और भी आगे लगातार बनाने के लिए धन्यवाद किया। यहां बताते चले कि गुलदस्ता फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से विभिन्न क्षेत्र में सेवा कार्य करते आ रहा है। इसी कड़ी में यह साइबर की पाठशाला के कार्यक्रम किया गया।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed