कापर वायर चोरी करने वाले सातिर चोर व खरीदार कबाड़ी गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने विभिन्न कार्यालयों से एसी का कापर वायर चोरी करने के आरोपी युवक, एक अपचारी बालक व दो खरीदारों को गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक का माल जप्त किया है।

थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर हो रही कापर वायर की चोरी पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र टीम बनाकर अज्ञात चोरो की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली की एचडीएफसी बैंक के बाजू मंगला चौक के पास दो व्यक्ति ए.सी का कापर वायर को चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना पर आस पास के लगे फुटेज चेक किया गया जो संदेही राहुल गंधर्व, एवं एक आपचारी बालक को पकडा गया जिसने पूछताछ करने पर मुथुड फाईनेंस लिमिटेड व्यापार विहार के आफिस पार्किंग एवं मंगला चौक के पास स्थित डिजिडल मार्केटिंग आफिस में लगे एसी का कापर वायर चोरी करना स्वीकार किया एवं कमलकांत कबाडी वाले के पास बेचना बताये एवं थाना तारबहार क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया जिसे तालापारा कबाडी मोहम्मद याकुब के पास बेचना बताये जो आरोपियों एवं खरीददार के कब्जे से करीबन 173 फीट कापर वायर किमती 100700रू को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. राहुल गंधर्व पिता कांशीराम गंधर्व उम्र 22 साल निवासी मन्नु चैक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

02. एक आपचारी बालक

खरीददार

1. कमलकांत दत्ता उर्फ डोकरा पिता विश्वनाथ दत्ता उम्र 48 साल निवासी तारबहार शीतला मंदिर के पास थाना तारबहार

2. मोहम्मद याकुब पिता मोहम्मद रफीक उम्र 36 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.

जप्त मशरूका

1. 173 फीट कापर वायर कीमती 1,00700 रू.

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन एस.आर. साहू ,सउनि चन्द्रकांत डहरिया प्र.आर. विकास सेंगर आरक्षक आशीष राठौर, विरेन्द्र राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *