दस जिलों में जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड चेयरमैन नियुक्त
बिलासपुर । राज्य शासन के महिला व बालविकास विभाग ने राज्यपाल के आदेश पर किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड ) में चेयरमैन नियुक्त किये हैं,।प्रदेश के दस जिलों में यह नियुक्ति की गई है ।
जारी अधिसूचना के अनुसार बैकुंठपुर में असलम खान को बोर्ड का प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, रायपुर में श्रीमती अनीता ध्रुव,बेमेतरा में गुलापान राम यादव , कोरबा – प्रतीक्षा अग्रवाल , राजनांदगांव में आशीष भगत , बलौदाबाजार में मंजू लता सिन्ह, अंबिकापुर में आकांक्षा सक्सेना , बलौद में कु सत्प्रीत छाबड़ा , महासमुंद में श्वेता मिश्रा और कांकेर में अम्बा शाह को जुनाइल जस्टिस बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
