बिलासपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ का यह गौरव
अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्षय में
बिलासपुर। डॉक्टर शुभांगी राजगीर ने छत्तीसगढ़ से बीडीएस कर अपने लगन व मेहनत से पुणे महाराष्ट्र से उच्च डिग्री हासिल की व महानगर पुणे में अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने बिलासपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है।
डॉ शुभांगी राजगीर ने 2015 में बिलासपुर के डेंटल कॉलेज से बीडीएस की।  उसके बाद इंटर्नशिप कंप्लीट करके 3 साल डेंटल क्लीनिक में जॉब किया है फिर 2018 में डिप्लोमा करने पर स्वयं निर्णय लेकर पुणे आई डिप्लोमा लेने के बाद तुरंत उसका पुणे में ही जॉब लग गया एवम इंस्टिट्यूट से ऑफर आने पर फिर ट्रेनिंग हेड के रूप में डॉक्टर शुभांगी ने डॉक्टर की ट्रेनिंग देना स्टार्ट कर दिया और डॉक्टर्स को ट्रेनिंग  देना एवम जॉब दोनो अपने समय से अलग-अलग जगह पर निरंतर चल रहा था उसके बाद 2021 में अपना क्लीनिक हैपिली क्योर  वैलनेस एंड हैप्पीनेस सेंटर पुणे (NIBM रोड, वानवड़ी,)   अपनी छोटी बहन डॉक्टर सुरभि राजगीर के साथ स्टार्ट किया, फिर 2024 में स्वीडन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से एसथेटिक इंजेक्टर का ट्रेनिंग लेने के बाद सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, और डॉक्टर शुभांगी राजगीर के द्वारा 500 से  ज्यादा डॉक्टर को क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी के फील्ड में ट्रेनिंग दिया जा चूका है और 1000 से ज्यादा पेशेंटस लाभान्वित हो चुके हैं, यहां आपको बता दें कि डॉक्टर शुभांगी राजगीर एसथेटिक यानी की सुंदरता,, सुंदरता से तात्पर्य है कि अपने आप को अच्छा दिख ने और कॉन्फिडेंट फील करने से है जिसमें बोटोक्स, फिलर, ट्रीटमेंट एवं बॉडी वैलनेस के अंतर्गत इनके सुंदरता को उनके द्वारा निखारा जाता है
यहां आपको बता दे कि यह गर्व की बात है कि एक छत्तीसगढ़ राज्य से दूसरे  राज्य महाराष्ट्र (पुणे )में आकर अपनी मेहनत ,लगन ईमानदारी से काम करते हुए इन्होंने महाराष्ट्र में एक पहचान बनाई है । अधिवक्ता प्रदीप राजगीर एवं समाज सेविका अधिवक्ता रीता राजगीर की बड़ी  सुपुत्री हैं इनकी एक ब्रांच बिलासपुर में हैपिली क्योर इसी नाम से डॉक्टर सुरभि राजगीर के द्वारा भी चलाई जा रही है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *