न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी
बिलासपुर। विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा प्रेदश के चार न्यायाधीशों का नवीन पदस्थापना व तबादला आदेश जारी किया गया है।
आदेश में बिलासपुर परिवार न्यायालय में पदस्थ द्वितीय प्रधान न्यायाधीश निरंजन लाल चौहान को बिलासपु में ही प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय के पद में पदस्थ किया गया है। मुंगेली में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पास्को) श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो को प्रथम अतिरिक्त प्रधान परिवार न्यायाधीश बिलासपुर के पद पर तबादला किया गया है। इसी प्रकार जिला एवं सत्र न्यायालय कोंडागांव में पदस्थ श्रीमती पी पॉल होरो को अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत बिलासपुर व कुमारी उदय लक्ष्मी परमार विशेष न्यायाधीश (पास्को) कवर्धा का तबादला अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत जगदलपुर के पद में तबादला किया गया है। हाई कोर्ट रजिस्टार कार्यालय से उन्हेंने नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने आदेश जारी किया गया है।
