अर्चना तिवारी को पीएचडी की उपाधि मिली
बिलासपुर। डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय द्बारा शिक्षण शास्त्र विषय में श्रीमती अर्चना तिवारी को इफ़ेक्ट ऑफ पैरेंटल प्रेशर ऑन सेल्फ एफ्फिकस्य एंड सेल्फ कांसेप्ट ऑफ एडोलसेंट स्टूडेंट विषय पर शोध उपाधि प्रदान की गई। इन्होंने अपना शोध कार्य शोध निर्देशक डॉ. जयश्री शुक्ला के मार्गदर्शन में पूरा किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता गुरूजनों परिवार एवं मित्रों को दिया है। श्रीमती तिवारी जूना बिलासपुर निवासी अधिवक्ता शिरीष तिवारी की धर्मपत्नी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के सेवानिवृत्त सीटीआई राजकुमार शर्मा की पुत्री हैं।
