हाई कोर्ट बार चुनाव, अंततः महिलाओं को 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला
बिलासपुर । हाईकोर्ट बार एसोसियेशन चुनाव हेतु बनाई गई प्रशासक समिति ने मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महिलाओं का 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एसोसियेशन में 3 नए पद भी बढाए गए हैं । अब महिलाओं के लिए 5 पद हैं ।
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों के सामने आने के बाद अब मतदाता अधिवक्ताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है । आज शाम ही एडवोकेट राज अवस्थी ,आर के केशरवानी की प्रशासनिक समिति ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है । इसमें सभी मतदाताओं के नाम दिए गये हैं। इसके साथ ही साथ निर्धारित पदों का भी विधिवत उल्लेख किया गया है। निर्धारित पदों में शीर्ष अदालत के आदेशानुसार महिलाओं का 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व कर 3 नए पद रखे गया हैं * जिन पदों के लिए चुनाव होंगे उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) , उपाध्यक्ष (महिला) , सचिव , सह-सचिव , सह-सचिव (महिला), कोषाध्यक्ष, क्रीडा एवं सांस्कृतिक सचिव (वरिष्ठ), क्रीडा एवं सांस्कृतिक सचिव (महिला), ग्रंथालय सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के 5 पद हैं । इसे ही आगे बढाते हुए ,. कार्यकारिणी सदस्य (महिला)के 2 और पद शामिल किये गए हैं , इस तरह कुल 7 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाना हैं। कुल 17 पदों के लये मतदान 12 फरवरी को होगा।
