मनीलांड्रिंग मामले में टुटेजा सहित अन्य की याचिका में सुनवाई बढ़ी
बिलासपुर। कोल एवं लिकर स्कैम मामले में फसे पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सहित अन्य की याचिका में हाई कोर्ट ने सुनवाई आगे बढ़ दी है। कोर्ट ने सभी मामलों को ग्रीष्म अवकाश के बाद रखने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ में हुए कोल व लिकर स्कैम मामले कई अधिकारी एवं अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। ईडी की कार्रवाई के दायरे में आये रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा सहित अन्य ने कार्रवाई के खिलाफ याचिका पेश की है। कोर्ट ने सभी मामलों को क्लब करते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी है।
