महाधिवक्ता कार्यालय की नई लीगल टीम की सूची जारी, अतिरिक्त में 6 व उप महाधिवक्ता में 8 सहित 59 अधिवक्ताओं के नाम

बिलासपुर। पूर्व महाधिवक्ता के इस्तीफे व दो दिन पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता के रिजाइन के बाद शासन ने सरकार की ओर से मुकदमा लड़ने नियुक्त विधि अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किया है। सूची में कुछ पुराने चेहरे भी शामिल है।

प्रदेश सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में पैरवी के लिए महाधिवक्ता कार्यालय की नई लीगल टीम बनाई है, की पुरानी सभी नियुक्तियों को बदलकर नए सिरे से नियुक्ति की है। एडिशनल एजी और डिप्टी एजी समेत 59 वकीलों की टीम एडवोकेट जनरल के साथ काम करेगी। गत माह ही महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था , जिसके बाद विवेक शर्मा को उनके स्थान पर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। कुछ दिनों बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था। आज सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए देर शाम पहले सभी पुरानी नियुक्तियों को रद्द किया और कुछ समय बाद नया दूसरा आदेश जारी करते हुए 59 वकीलों की नई टीम को नियुक्त कर दिया। टीम में छह अतिरिक्त महाधिवक्ता, आठ उप महाधिवक्ता, 17 शासकीय अधिवक्ता और 18 उप शासकीय अधिवक्ता शामिल हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ताओं में प्रवीन दास , आशीष शुक्ल , यशवंत ठाकुर , राजकुमार गुप्ता , गैरी मुखोपाध्याय, शशांक ठाकुर ,उप महाधिवक्ताओं में संजीव पाण्डेय , विनय पाण्डेय , धर्मेश श्रीवास्तव , आनंद ददरिया, डा सौरभ पाण्डेय , प्रसून कुमार भादुड़ी, दिलमंत रति मिंज, सुमित सिंह के नाम हैं। इस तरह इस बार सरकार ने सरकारी वकीलों की बड़ी फौज तैयार कर ली है जो हाईकोर्ट में शासन के मामलों में पैरवी करेगी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *