हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ चुनाव विवाद
00 स्टेट बार काउंसिल ने तीन वरिष्ठ एच बी अग्रवाल, अवस्थी व केशरवानी को प्रशासक नियुक्त किया
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ( हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ) चुनाव बिलासपुर में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की विशेष समिति द्वारा उक्त चुनाव पर स्थगन करते हुए हाईकोर्ट , बिलासपुर के तीन सीनियर अधिवक्ताओं को प्रशासक नियुक्त कर मतदाता सूची में उचित सुधार कर शीघ्रातिशीघ्र चुनाव कराने का निर्देश जारी किया गया। काउंसिल ने वरिष्ठ अधिवक्ता एच बी अग्रवाल, राज कुमार अवस्थी एवं राजेश कुमार केशरवानी को प्रशासक नियुक्त किया है। नए चुनाव होने तक उन्हें संघ का संचालन करने व चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है।
