हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
मानसिक रोग के आरोप में डॉ का पर्ची पर्याप्त नहीं, डॉ को पुष्टि करनी होगी
बिलासपुर। मानसिक बीमारी के कारणों को लेकर दावा करने वाले याचिकाकर्ता को यह साबित करना होगा कि वह किस आधार पर इस तरह का गंभीर आरोप लगा रहा है। आरोप के संबंध में डाक्टर की पर्ची पेश करना ही पर्याप्त नहीं है। मनोरोग चिकित्सक को रोग के संबंध में पुष्टि करनी होगी।
पति ने अपनी पत्नी को मानसिक रोगी बताते हुए विवाह विच्छेद तलाक की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच में हुई। डिवीजन बेंच ने फैमिली कोर्ट के फैसले को यथावत रखते हुए याचिका को खारिज कर दिया है। डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में लिखा है कि मानसिक अक्षमता के आधार पर विवाह को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका में याचिकाकर्ता का यह दायित्व है कि वह स्पष्ट और ठोस सबूतों के माध्यम से यह स्थापित करे कि पत्नी मानसिक विकार से पीड़ित थी और संतानोपत्ति के लिए अयोग्य थी। इसके लिए मनोरोग चिकित्सा विशेषज्ञ की गवाही और पुष्टि आवश्यक है।
यह है मामला
याचिकाकर्ता पति और पत्नी के बीच 3 मार्च, 2008 को विवाह संपन्न हुआ था। उसकी दो बेटियां है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवाह से पहले ससुराल वालों ने पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बताया था। विवाह के बाद उसका व्यवहार असामन्य होने लगा। चिखना चिल्लाना और सामान को उठाकर फेंकना व बच्चों को बिना वजह मारपीट करने लगी। इसके बाद उसकी चिकित्सकीय जांच कराई, जिसमें पता चला कि वह एक गंभीर मानसिक बीमारी, सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थी। पत्नी ने कोर्ट को बताया कि अक्टूबर, 2018 के आसपास ससुराल छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटी। इसलिए, पति ने धारा 12 (1) (बी) के तहत झूठे आरोप लगाते हुए शादी को रद्द करने के लिए याचिका दायर की।
फैमिली कोर्ट में भी साबित नहीं कर पाया था आरोप
पारिवारिक न्यायालय ने इस आधार पर तलाक के लिए याचिकाकर्ता पति की अर्जी खारिज कर दी थी कि याचिकाकर्ता यह साबित नहीं कर पाया था कि उसकी पत्नी जन्म से ही सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थी।