बिजली कनेक्शन के विवाद पर मिशन कंपाउंड में रहने वालों में विवाद, पुलिस ने 7 अशांति फैलाने वालों को गिरफ्तार किया
बिलासपुर । मिशन कंपाउंड में रहने वाले दो पक्षों के बीच विद्युत कनेक्शन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया इसके बाद भी आज 15.08.2025 को दोनों पक्षों में वाद-विवाद एवं झगड़ा करने लगे, जिस पर थाना सिविल लाइन में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर संज्ञेय अपराध घटित करने की स्थिति निर्मित करने पर, त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सभी आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मिथलेश सेनरी, पिता रेबिसियन सेनरी, उम्र 51 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
2. नतीन सिंह, पिता अख्तर मसीह, उम्र 48 वर्ष, निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
3. शहिद हुसैन, पिता गजहत हुसैन, उम्र 40 वर्ष, निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
4. प्रयाश सहिस, पिता आदुराम सहिस, उम्र 29 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
5. दिलीप धृतलहरे, पिता अंजोर धृतलहरे, उम्र 45 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास
6. रोहन धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास
7. रोहित धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास, बिलासपुर