लायंस क्लब सृजन ने पाबलो की स्मृति में दिव्यांग को व्हील चेयर प्रदान किया
बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर सृजन ने पाबलो की स्मृति में एक असहाय दिव्यांग व्यक्ति प्रकाश विश्वकर्मा पिता समरु विश्वकर्मा माता श्यामा विश्वकर्मा निवासी नूतन चौक सरकंडा को व्हील चेयर प्रदान की गई इसमे जोन चेयर पर्सन /अध्यक्ष श्वेता शास्त्री, सचिव लक्ष्मी देवी पासवान, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, दुर्गा यादव, रंजन ठाकरे, ऐश्वर्या शास्त्री , घनश्याम शास्त्री , राजेंद्र सरोज पटेल, अभिषेक मेनका शर्मा, रितु वस्त्रकर अक्षिता, अंकित तिवारी सहित अन्य लायंस मेंबर उपस्थित थे उक्त जानकारी लायंस क्लब सृजन के अध्यक्ष श्वेता शास्त्री द्वारा प्रदान की गई