सरकंडा पुलिस ने अपोलो के डॉक्टरों के खिलाफ चालान पेश किया
बिलासपुर। पेट दर्द की शिकायत पर उपचार के लिए भर्ती मरीज की मौत के मामले में सरकंडा पुलिस ने डॉक्टर्स के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया है।
सूत्रों के मुताबिक आदर्श नगर निवासी गोल्डी छाबड़ा को पेट मे दर्द होने की शिकायत पर उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ भांजा एव डॉ केडिया ने जांच कर उपचार किया। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।डॉक्टरों ने संदिग्ध हालात में मौत बताया एव पुलिस को मेमो भेज दिया। सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर सिम्स में पीएम कराया। मामले में बिसरा फ्रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेजा गया। जवान बेटे की मौत का सही कारण नही मिलने पर मृतक गोल्डी के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका पेश की। हाई कोर्ट ने एक्सपर्ट व्यू माँगा। इसमे उपचार करने वाले डाक्टर्स किस बीमारी का इलाज किये इसका उल्लेख नही किये जाने व डॉक्टर्स की लापरवाही करने रिपोर्ट पेश किया। एक्सपर्ट व्यू पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपोलो के डाक्टर्स के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मुचलका में छोड़ा था। पुलिस ने 15 अप्रैल को डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ केडिया व डॉ भांजा के खिलाफ जिला न्यायालय में चालान पेश किया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *