बिना मेहनत के शौक पूरा करने ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के 30 नग बैटरी बरामद
बिलासपुर। बिना मेहनत के महंगे शौक पूरा करने ई रिक्शा से बेट्री चोरी करने वाले तीन चोर व एक खरीदार को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 नग चोरी की बैट्री जप्त किया गया है।
जमील खान पिता सकुर खान उम्र 42 वर्ष निवासी देवनगर बिरकोना बिलासाताल के पास कोनी बिलासपुर का दिनांक 02.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह किराये में लेकर ई रिक्शा चलाता है कि 30.06.2025 के रात्रि करीब 08.00 बजे अपने ई रिक्शा क्र. सीजी 10 बीआर 2974 को लेकर सब्जी मंडी चांटीडीह रपटा के पास खड़ी करके पेशाब करने किनारे में गया था ।वापस आकर देखा तो ई रिक्शा नहीं था, आसपास पता तलाश किये ई रिक्शा नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ई रिक्शा में लगने वाले बैटरी को ई रिक्शा में लेकर बेचने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहा है, उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराने पर चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण कर संदेहियों को तलब कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल मुखबीर के सूचना तस्दीक हेतु टीम मौके पर भेजा गया, जिनके द्वारा घेराबंदी कर संदेही रमेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने शौक पूरा करने के लिए अपने साथी कुश देवांगन एवं विनय मौर्य के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में कई जगह से ई रिक्शा एवं उसमें लगने वाली बैटरी को चोरी करना स्वीकार करते हुये चांटीडीह में प्रार्थी के चोरी किये ई रिक्शा एवं बैटरी को छिपाकर रखना एवं करीब 15 नग बैटरी को रायपुर गुड़ियारी में बिक्री करना स्वीकार करते हुये ई रिक्शा एवं बैटरी बरामद कराया, जिससे आरोपियों के कब्जे से 15 नग बैटरी एवं प्रार्थी के ई रिक्शा बरामद कर जप्त किया गया एवं बैटरी खरीदी करने वाले आरोपी जय प्रकाश ठाकरे निवासी सीतानगर गोंगांव गुड़ियारी रायपुर के कब्जे से 15 नग बैटरी बरामद किया गया एवं आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में स उ नि शैलेन्द्र सिंह, प्र आर प्रमोद सिंह, प्र आर बलवीर सिंह, आर विवेक राय, आर संजीव जांगड़े , आर एस के पाटले, आर विकास यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
01. रमेश देवांगन पिता स्व. मनहरण देवांगन उम्र 38 र्वा निवासी अमरैया चौक दुर्गा मंदिर के पीछे चिंगराजपारा, सरकण्डा।
02. विनय मौर्य पिता बरसातू लाल मौर्य उम्र 45 वर्ष निवासी अमरैया चौक चिंगराजपारा सरकण्डा।
03. कुश देवांगन पिता स्व. गणेश देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी कतियापारा जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
04. जय प्रकाश ठाकरे पिता स्व. सेजलाल ठाकरे उम्र 35 र्वा निवासी सीतानगर गोगांव गुड़ियारी रायपुर, जिला रायपुर छ.ग.।