हाईकोर्ट के दो अधिकारियों को सेवानिवृत्त पर सीजे ने किया सम्मानित
बिलासपुर । 30 जून को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत् रमाकांत बंजारी तथा असिस्टेंट कोर्ट मास्टर के पद पर कार्यरत् श्रीमती मनीत मल्ली को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया । जस्टिस सिन्हा ने उनके भावी स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
उल्लेखनीय है कि, श्री रमाकांत बंजारी ने वर्ष 1987 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर में लिपिक पद से अपनी सेवा प्रांरभ की थी। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद वे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा प्रदान करते हुए आज एडिशनल रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्ति हुये हैं। इसी तरह श्रीमती मनीत मल्ली ने वर्ष 2001 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में अपनी सेवा आरंभ की थी तथा विभिन्न पदों पर अपनी सेवा प्रदान करते हुए आज असिस्टेंट कोर्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्ति हुई हैं।